निजी शिक्षक संस्थान से साइकिल की चोरी

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो बाजार स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान से आज सुबह एक छात्र ललन कुमार पिता बिनोद यादव ग्राम बलथर की साईकिल दस बजे चोरी हो गया । बताते चलें कि छात्र ललन कुमार प्रतिदिन की भांति आज भी निजी संस्थान में पढ़ाई के लिए गया हुआ था पढ़ाई करके जब वापस बाहर निकाला तो अपनी साइकिल नहीं देखकर इधर-उधर ढूंढने लगा परंतु साइकिल कहीं नहीं मिला इसकी शिकायत संस्थान के मालिक संजय पांडेय से किया साथ ही काफी खोजबीन करने के बाद भी साइकिल नहीं मिला ।

Related posts