जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
सोनो पुलिस ने थाना क्षेत्र के भारत प्राइवेट फाइनेंशियल लिमिटेड कंपनी के लूट कांड में सोनो थाना कांड संख्या 36/20 के तहत दोनो अभियुक्त के घर पर न्यायालय में हाजिर होने संबंधी इश्तेहार चिपकाया गया।
साथ ही दूसरे केस सोनो थाना कांड संख्या 225 / 18 में इनामुल अंसारी के गायब होने को लेकर उसके पिता जैनुल अंसारी के आवेदन के आलोक में सिमुलतला निवासी मुर्शिद अंसारी पिता नसरुद्दीन अंसारी रोहणा परवीन पति मुर्शिद अंसारी
ग्राम पुरनकाडीह थाना सिमुलतला के घर भी इश्तिहार चिपकाए गया अनुसंधान पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सोमवार को झारखंड के जमुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत रताकी टोला बासमत्ता के जितेंद्र हाजरा पिता गाजो हाजरा नारायण हाजरा रिश्ते में दोनों चाचा भतीजा के घर इश्तेहार चिपकाया गया।
गौरतलब हो कि जितेंद्र हाजरा और नारायण हाजरा एक प्राइवेट कंपनी के लूट कांड का अभियुक्त है । इस मामले में शशि मंडल पिता लालमोहन मंडल ग्राम अठिरो थाना धौरैया जिला बांका ने सोनो थाना में दिनांक 13/ 12/ 20 को आवेदन देकर बताया था कि उसके साथ कुछ लोगों द्वारा भारत
प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का दो लाख चार हजार एक सौ अठाइस ₹ और सामान लूट लिया गया इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज करते हुए
अनुसंधान में इन लोगों का नाम सामने आने के बाद पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई ।