झारखंड से लाई जा रही थी 200 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को एनएच 333 सोनो झाझा मार्ग पर लोहा मोड़ से एक लग्जरी कार से 200.25 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। इस मामले में कार सवार एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान बेगूसराय के मुफस्सिल थाना का नुनु बाबू (40) के रूप में हुई है।एसडीपीओ झाझा राजेश कुमार ने बताया कि

सरधोडीह के रास्ते शराब तस्करी की गुप्त सूचना पर एसडीपीओ झाझा राजेश कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष के साथ पुअनि रविन्द्र कुमार वर्मा,चालक रामबाबू पासवान व जवानों के साथ लोहा मोड़ पर शुक्रवार को वाहन चेकिंग शुरू किया गया। कुछ देर बाद वहां सरधोडीह की ओर से एक मारुति सुजुकी जेन कार आई। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, पर वह पुलिस को देखकर भागने लगा। जवानों के सहयोग से कार चालक को खदेड़कर पकड़ा गया।गाड़ी की तलाशी ली गई तो कार डिक्की में दस बैग व एक प्लास्टिक बोरा में छुपा कर रखा गया 200.25 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ। कार सहित शराब को जब्त करते हुए पकड़ाए धंधेबाज को थाना लाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि केस दर्ज कर गिरफ्तार शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Related posts