जिले के वनांचल रेल लूट कांड का आरोपित मुकेश दास धराया

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित पर सोनो, झाझा, झाझा रेल थाना में लूट आर्म्स एक्ट सहित आधा दर्जन से अधिक मुकदमा दर्ज है। पुलिस को गिरफ्तार आरोपित की लंबे समय से तलाश थी। गिरफ्तार आरोपित की पहचान थाना क्षेत्र के पैरा मटिहाना पंचायत के भरतपुर निवासी श्रीराम दास उर्फ मुकेश दास के रूप में हुई है। इस बाबत एसडीपीओ झाझा राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डा शौर्य सुमन के द्वारा जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल मुकेश दास के थाना क्षेत्र के बटिया में देखे जाने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई।एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सोनो , पुअनि रविंद्र कुमार वर्मा, चालक सिपाही यमुना कुमार व पुलिस जवानों के साथ प्राप्त सूचना के आधार पर तत्काल छापेमारी की गई।सूचना के आधार पर बटिया बाजार से आरोपित श्रीराम दास उर्फ मुकेश दास को गिरफ्तार कर लिया गया। गौरतलब हो कि जनवरी 2020 में झाझा व जमुई के बीच हुई वनांचल एक्सप्रेस रेल डकैती कांड में भरतपुर के श्रीराम दास उर्फ मुकेश दास को नामजद किया गया था। पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी के बाद भी आरोपित फरार था। कुर्की जब्ती की भी कार्रवाई की गई थी पर आरोपित पुलिस की पकड़ से बाहर था। वहीं मुकेश बटिया घाटी सड़क लूट कांड सहित लूट के कई कांडों का भी आरोपित है तथा इस सिलसिले में पुलिस उसे पहले भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है। जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद आरोपित फिर से पुराने धंधे में लग जाता था।

Related posts