जमीन विवाद को लेकर मजदूर को मारपीट कर किया घायल अस्पताल में किया जा रहा है इलाज

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरकापत्थर थाना क्षेत्र के थम्हन में बाइक से काम करने जा रहे एक मजदूर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस बाबत थम्हन के नंदकिशोर यादव ने बताया कि वह कैलू भुल्ला व अन्य एक मजदूर के साथ बाइक से काम करने चरकापत्थर जा रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए चार-पांच की संख्या में अपराधियों ने उनलोगों पर लाठी डंडा व अन्य धारदार हथियार से अचानक हमला कर दिया। इस दौरान वह व एक अन्य मजदूर वहां से किसी तरह जान बचाकर भागे, पर कैलू भुल्ला को उनलोगों ने पकड़ लिया और उसके साथ जमकर मारपीट की। इस घटना में कैलू घायल हो गया जिसका इलाज सोनो स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया है। मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।

Related posts