जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत किसानों को अनुदानित मूल्य पर गेहूं के बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर प्रखंड को पहले खेप में 60 क्विंटल गेहूं का बीज आवंटित किया गया है।इस बाबत प्रखंड कृषि पदाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि शानिवर से स्थानीय ई किसान भवन में बिक्री के लिये बीज उपलब्ध रहेगा। इच्छुक किसान अनुदानित मूल्य का भुगतान कर गेहूं का बीज ले सकते हैं। एक किसान अधिकतम 200 किलो बीज लेने की पात्रता रखते है।इसके लिये उक्त किसान द्वारा कितने रकवा में गेहूं की खेती की जा रही है, इसकी जांच के बाद उन्हें बीज मुहैया कराया जाएगा।बिहार बीज निगम का बीज किसानों अनुदानित दर पर 25 रुपये प्रति किलो की दर पर ई किसान भवन पर उपलब्ध रहेगा।बीज लेने के लिये किसानों को आनलाइन निबंधन करना जरूरी होगा। अनुदानित दर पर बीज वितरण की सूचना सभी किसानों तक पहुंचाने के लिये संबंधित पंचायत के किसान सलाहकारों को निर्देश दिया गया है।