पितृपक्ष मेले में बेहतर सफाई व्यवस्था रखने पर नगर आयुक्त को किया गया सम्मानित,

Posted by Dilip Pandey


गया। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद की महिला शाखा राष्ट्रीय महिला परिषद ने राजकीय पितृपक्ष मेला -2023 एवं शक्ति उपासना का महापर्व दशहरा के दौरान गया नगर निगम की ओर से शहर की समुचित साफ-सफाई व्यवस्था बनाए रखने में बेहतर कार्य करने पर परिषद की जिला अध्यक्ष मधु शर्मा ने सोमवार को गया नगर निगम की नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा को अंग वस्त्र, पुष्प गुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सारस्वत पूर्व सम्मानित किया। संस्था से जुड़े सदस्यों ने पितृपक्ष मेले में देवतुल्य श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर नगर आयुक्त को अपना शत प्रतिशत सहयोग और सेवा भाव से किए गए कार्यों के लिए बधाई दिया। साफ- सफाई के बेहतर प्रबंधन, सहायता शिविर एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कर तीर्थयात्रियों की सुविधाओं का ख्याल नगर निगम की ओर से रखा गया। तीर्थयात्री यहां से एक बेहतर संदेश लेकर वापस अपने घर गए हैं। शहर की बेहतर सफाई व्यवस्था को तीर्थयात्रियों ने भी सराहना की। तीर्थयात्रियों ने मोक्ष नगरी गया जी से एक अच्छी अनुभूति लेकर अपने गंतव्य प्रस्थान किया।नगर आयुक्त ने कुशलतापूर्वक दिन रात मेहनत कर सर्वस्व समर्पित होकर साफ-सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग की।शहर के प्रमुख मार्गों पर रोप लाइट एवं सीता कुंड में स्ट्रीट लाइट लगाकर पूरे परिसर को आकर्षक बनाया। सम्मानित करने वालों में जिला अध्यक्ष मधु शर्मा,इंदू प्रजापति, शिल्पा साहनी, प्रगति मिश्रा एवं लवली कुमारी शामिल थे।

Related posts