पटना :बिहार के पटना एयरपोर्ट से एक अच्छी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक अब बिहार के यात्रियों को पटना एयरपोर्ट से देश के 10 शहरों के लिए सीधी फ्लाइट मिलेगी।इसको लेकर दिशा निर्देश भी जारी कर दिया गया हैं।
खबर के अनुसार पटना एयरपोर्ट से प्रतिदिन 100 फ्लाइट का संचालन किया जायेगा। जिसमे करीब 10 शहरों के लिए सीधी फ्लाइट उड़ान भरेगी। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एयरपोर्ट ऑथिरिटी ने फ्लाइट की संख्या को बढ़ाने का फैसला किया हैं।
बता दें की पटना एयरपोर्ट बिहार का सबसे बड़ा एयरपोर्ट हैं जहां से सबसे ज्यादा यात्री फ्लाइट से सफर करते हैं। अब यहां के लोगों को पटना से कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, रांची, चेन्नई, गुवाहाटी, अमृतसर, हैदराबाद के लिए सीधी फ्लाइट मिलेगी।
*फ्लाइट का किराया।*
पटना से दिल्ली : 2307 रुपया।
पटना से मुम्बई : 3974 रुपया।
पटना से चेन्नई : 4158 रुपया।
पटना से रांची : 2687 रुपया।
पटना से बेंगलुरु : 3649 रुपया।
पटना से गुवाहाटी : 3397 रुपया।
पटना से हैदराबाद : 3022 रुपया।
पटना से अमृतसर : 3281 रुपया।
पटना से कोलकाता : 1936 रुपया।
पटना से अहमदाबाद : 3917 रुपया।
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस