भारत विकास परिषद मुख्य शाखा सिकन्दराबाद ने जे0पी इंटरनेशनल स्कूल सिकंदराबाद में गुरु वंदन छात्र अभिनदंन का कार्यक्रम किया।शाखा के नगर अध्यक्ष श्याम शर्मा ने बताया कि आज उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के एस0डी0एम कोर्ट कोलोनी में जे0पी इंटर नेशनल स्कूल में गुरु वदंन छात्र अभिनंदन का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती शिवानी भटनागर ने भारत विकास परिषद के बारे में छात्रों को अवगत करके कराया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन शाखा सचिव प्रियंक मित्तल द्वारा किया गया।शाखा अध्यक्ष श्री श्याम शर्मा ने स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती मीनाक्षी सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ओर शाखा मार्गदर्शक श्रीमती उषा बंसल जी ने प्रधानाचार्य श्रीमति पारुल सिंह जी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए। इनके अतिरिक्त शिवानी भटनागर, अंजली गुप्ता एवं रेणु गुप्ता जी को अच्छे शिक्षण कार्य के लिए भी सम्मानित किया गया। इसके बाद स्कूल के मेधावी छात्र छात्राओं पूर्वी अग्रवाल, नेहा यादव, ऋषभ जैन को भी सर्टिफिकेट्स एवं प्रतीक चिन्ह देकर उत्साहवर्धन किया गया।
इस कार्यक्रम में भारत विकास परिषद मुख्य शाखा की तरफ से श्याम शर्मा (अध्यक्ष) प्रियंक मित्तल (सचिव)श्रीमती संगीता सिंघल जी (कोषाध्यक्ष) , श्रीमती ममता गोयल जी (महिला संयोजिका), दीपक गौर ( उपाध्यक्ष)जी एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
ब्यूरों पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की संपत्ति कुर्क
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की संपत्ति कुर्क*