उ0प्र0 के जिला बुलंदशहर के तहसील सिकंद्राबाद के जैन मंदिर में जैन धर्म के दसलक्षण महापर्व का शुभारंभ 10 सितम्बर से हो गया है ओर यह महापर्व 19 सितम्बर 2021 तक चलता रहेगा इस महापर्व में पूजा विधान व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही धूमधाम से किया जा रहा है।
जैन समाज के प्रधान कमल कुमार जैन (राजू जैन) ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जैन मंदिर में प्रतिदिन प्रातः श्री जी का अभिषेक व शांति धारा होती है तत्पश्चात समवशरण विधान का आयोजन (जैन विद्वान) श्री हीरालाल जैन बुलंदशहर वालों के सानिध्य में चल रहा है तथा रात्रि कार्यक्रम में आरती भजन संध्या व बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है एवं शास्त्र सभा का कार्यक्रम भी किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जैन समाज के बच्चे व बड़े भाग ले रहे हैं।
ओर बताया कि इस दशलक्षण कार्यक्रम यानी 10 दिन के लगातार व्रत में बिना कुछ खाये केवल 24 घंटों में एक बार पानी पीकर उपवास रखने वाले 2 मेरे बेटे व अन्य बच्चों ने इस व्रत को रखा हुआ है। भगवान महावीर स्वामी उनका उपवास सफल बनाये।
इसी क्रम में आज शाम 7 बजे बच्चों का सांस्कृतिक व भजन प्रतियोगिता का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में चैताली जैन, वरदान जैन, अक्षत जैन, तरुण जैन, संभव जैन ने भजनों की प्रस्तुति दी। इन बच्चों के भजनों को सुनकर मन गदगद हो गया।
आज के इस कार्यक्रम का मंच संचालन नितिन जैन द्वारा किया।
इस कार्यक्रम में कमल कुमार जैन प्रधान, मनोज जैन मानव सचिव, कमल कुमार जैन उपाध्यक्ष, पवन कुमार जैन कोषाध्यक्ष, बंटी जैन, टीटू जैन, मंटू जैन, नितिन जैन, गोलू जैन, सोनू जैन, आदिश्वर प्रसाद जैन, विजेंद्र जैन, सुधीर जैन, नरेश जैन आदि जैन समाज के लोग उपस्थित रहे।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर ।
आजाद दुनिया न्यूज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज