उ0प्र0 के जिला बुलंदशहर के तहसील सिकन्दराबाद में जैन मंदिर परिसर में चंद्रवती रघुवीर शरन जैन धर्मार्थ औषधालय में नि:शुल्क/फ्री शारीरिक जाँच केम्प लगाया गया। जैन औषधालय के मुख्य सेवादार प्रदीप जैन ने बताया कि यह केंप नोएडा के अपोलो होस्पिटल नोएडा की डाक्टरों की टीम के सहयोग से लगाया गया। इस केंप में 150 मरीजो की फ्री जांच की गयी।इस जांच केंप में डॉ अनिल यूरोलोलिस्ट, डॉ विक्रम गुप्ता चाइल्डस्पेलिस्ट, डा0 तनवीर फिजिशियन, डा0 मुदिता जैन गाईनी , डा0 रितु दाँतो व डॉ श्रय खन्ना आँखों के डॉ की उपस्थिति मे यूरो, बच्चो,दातो, आँखों, ई0सी0जी ,रेमन्ड्म बल्ड शुगर , हैल्थ वजन, आदि की जाँच फ्री हुई। इस जांच केंप में डा0 राहुल कोशिक अपोलो की टीम व समाज सेवी प्रमोद कुमार ( मंदिर गायत्री परिवार के संचालक ) व संस्था के पदाधिकारी मनोज जैन , विकास जैन, सुनील जैन, पुष्प जैन,नमन जैन आदि का सहयोग रहा।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की संपत्ति कुर्क
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की संपत्ति कुर्क*