jharkhand:26 सितंबर को होगी पोलटेक्निक की परीक्षा 12 हज़ार परीक्षार्थी लेंगे भाग



धनबाद:-झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद के द्वारा आयोजित पॉलिटेक्निक की परीक्षा 26 सितंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा संपन्न कराने को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत परीक्षा केंद्रों की संख्या को बढ़ाई गई है।आयोजित पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के अलावा कुल 46 परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन परीक्षा केंद्रों पर 12,200 छात्र-छात्राएं प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा सुबह 10:00 बजे शुरू होगी और 12:30 बजे खत्म हो जाएगी।

Related posts