धनबाद के भूली क्षेत्र में आज एक बहुत ही बड़ा सांप निकला जिससे लोगों में फैला दहशत का माहौल सांप की लंबाई करीब 6 फीट था और वजन करीब 12 से 15 k G का होगा जब लोगों के बीच यह अजगर घूम रहा था तो अचानक एक व्यक्ति की नजर उस पर पड़ी तभी ग्राम वासियों ने तुरंत सांप पकड़ने वाले एवं सांपों का मित्र कहे जाने वाले दीपक कुमार उर्फ भोला को किसी ने कॉल किया तभी दीपक कुमार ने तुरंत आकर उस जहरीले सांप को पकड़ लिया और उसे कहीं दूर जंगल में जा छोड़ा दीपक कुमार से खास बातचीत में दीपक ने बताया कि मुझे लोग सांपों का मित्र से जानते हैं क्योंकि मैं किसी भी तरह के सांप को पकड़कर उसका बिष निकाल देता हूं और उसे जंगल में छोड़ देता हूं मेरा यह अपील है धनबाद वासियों से कि किसी भी तरह का साप हो ना मारे चाहे वह कितनी भी जहरीले क्यों ना हो क्योंकि वह भी एक प्राणी है और उससे भी दर्द होता है इसीलिए धनबाद वासियों से मेरी गुजारिश है की सांपों को ना मारे मुझे कॉल करें मैं उस जहरीले सांप को पकड़कर बिष निकालकर उसे जंगल में छोड़ दूंगा
Dhanbad:अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज
अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज