बाबा लक्ष्मीनारायण महोत्सव पर महेश्वरी में कलाकारों की प्रस्तुति पर रात भर झूमते रहे श्रोता

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बाबा लक्ष्मीनारायण महोत्सव के मौके पर सोमवार की रात्रि में महेश्वरी में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गुंजन सिंह,निशा उपाध्याय आदि कलाकारों द्वारा प्रस्तुत एक से बढ़कर एक गीतों पर बड़ी संख्या में उपस्थित श्रोता रात भर झूमते रहे। गणेश वंदना से शुरू भक्ति जागरण कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा भक्ति, भोजपुरी, क्लासिकल गीत व नृत्य प्रस्तुत किया गया।तालियों की गड़गड़ाहट के बीच बाबा लक्ष्मीनारायण का जयकारा लगाकर श्रोता कलाकारों का हौसला बढ़ाते दिखे। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर महेश्वरी में आयोजित होने वाले बाबा लक्ष्मीनारायण के वार्षिकोत्सव में शामिल होने बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। पूजा के बाद पूजा समिति सहित महेश्वरी के ग्रामीणों द्वारा श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। सोमवार की रात्रि में आयोजित कार्यक्रम में आसपास के गांव से बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रोता उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा समिति के सदस्य काफी सक्रिय रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश पांडेय ने किया।

Related posts