सोनो(जमुई):- अलग अलग जगहो पर फंदे से झूलता मिला दो विवाहिता का शव, जांच में जुटी पुलिस

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्टजिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुई दो अलग-अलग घटनाओं में पुलिस ने फंदे से झुलता हुआ दो विवाहिता का शव बरामद किया। पहली घटना थाना क्षेत्र के सोनो पांडेय टोला की है।यहां शव रस्सी से कमरे के छज्जे में लगे कड़ी के सहारे झूल रहा था।मृतका की पहचान सोनो निवासी हरेराम पांडेय की पत्नी शोभा देवी (28) के रूप में हुई है।घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही एसआई राजेश कुमार पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और लाश को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया। थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। स्वजनों द्वारा अभी आवेदन नहीं मिला है। आवेदन के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।वहीं एक अन्य घटना में थाना क्षेत्र के बिजुआही से भी फंदे से झुलता हुआ एक विवाहिता का शव बरामद किया गया। मृतका की पहचान बिजुआही के दीपक दास की पत्नी रीमा कुमारी (22) के रूप में हुई है।घटना के बाद से ससुराल वाले फरार हैं। इधर मृतका के स्वजनों ने बताया कि दो साल पूर्व रीमा कुमारी की शादी बिजुआही के दीपक दास से हुई थी। शादी के बाद से लगातार ससुराल वालों द्वारा दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। गुरुवार की सुबह उन्हें रीमा की मौत की जानकारी मिली। जब वेलोग बिजुआही पहुंचे तो वहां मृतका का शव पड़ा हुआ था। घटना के बाद से पति सहित ससुराल के सभी लोग फरार थे। पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष बताया कि स्वजनों द्वारा आवेदन के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Related posts