जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज मंगलवार को नक्सल प्रभावित चरकापत्थर थाना क्षेत्र के रजौन पंचायत के विशनपुर रुझानिया गांव में कार्यवाह कमांडेंट ब्रजेश सिंह प्रतिहार के निर्देश पर एसएसबी 16 वीं वाहिनी सी समवाय कंपनी कमांडर जितेंद्र सिंह की निगरानी में सिविक एक्शन
कार्यक्रम के तहत पशुओं के स्वास्थ्य की देखरेख व रोगों के निदान के लिए मेडिकल शिविर आयोजित किया।इस दौरान चिकित्सकों द्वारा विशनपुर गांव से सटे खसवाटांड, नावाआहार,जरकरा, तेतरिया , भलसुमिया, बरमानी सहित दर्जनों गांवों के पशुपालकों के पालतू पशुओं को होने वाले विभिन्न रोगों के रोकथाम के लिए टीके लगाए। पशुओं के स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई। डा संजीव कुमार सिन्हा,
भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी सोनो व डा श्याम शंकर, भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी पैरा मटिहाना ने पशुपालकों को पशुओं में होनेवाली विभिन्न बीमारियों की जानकारी देते हुए इससे बचाव के उपाय बताए।चिकित्सक ने शिविर के माध्यम से पशुपालकों को पशुओं में होनेवाले जानलेवा बीमारियों के प्रति जागरूक किया। वहीं ऐसे कार्यक्रम के आयोजन के लिए ग्रामीणों ने एसएसबी को धन्यवाद दिया। मौके पर बड़ी संख्या में एसएसबी जवान व पशुपालक उपस्थित थे।