सोनो ,( जमुई ) गुरुवार की सुबह गड्ढे में उपलाता दिखा शव बालू उठाव से बने गड्ढे में डूबने से युवक की मौत होली के दिन से घर से गायब था युवक,

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज गुरुवार की सुबह स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के बरनार नदी के जुगड़ी घाट में बालू उठाव से बने पानी भरे गड्ढे से उपलाते हुए एक युवक की लाश बरामद की है। आशंका जताई जा रही है कि युवक शौच या स्नान के लिए गड्ढे में गया और पैर फिसल जाने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र की जुगड़ी मुसहरी के रेवा मांझी के पुत्र मनोज मांझी (38) के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि मनोज अपने बच्चों के साथ घर में रहता था। उसकी पत्नी की भी पहले ही मौत हो चुकी है। मनोज होली के दिन मंगलवार की शाम को घर से निकला था। इसके बाद से कोई उसका अता-पता नहीं था। गुरुवार की सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए नदी की ओर गए तो पानी में उपलाता हुआ शव देखा। देखते ही देखते ही घटना स्थल पर ग्रामीणों के भीड़ लग गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह,सीओ सुमित कुमार पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। पानी से युवक की लाश को बाहर निकाल गया और उसकी शिनाख्त मनोज मांझी के रूप में की गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया। बता दे कि मृतक मनोज मांझी की पत्नी की मौत पांच वर्ष पहले हो चुकी है। मनोज अपने छह बच्चों के साथ घर में रहता था और मजदूरी कर बच्चों का पालन पोषण करता था। मनोज की मौत से सभी बच्चे अनाथ हो गए। पिता की मौत की जानकारी मिलने पर बच्चों के रोने से पूरा माहौल गमगीन हो गया।वहीं दूसरी और मानक को दरकिनार कर संवेदक द्वारा किए गए बाल उठाव से ग्रामीणों में गुस्सा दिखा। उनका कहना था कि प्रशासन के सहयोग से ही संवेदक ने नदी में जानलेवा गड्ढा बना दिया जो मासूम लोगों की मौत का कारण बन रहा है । पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद लाश को परिजनों को सौंप दिया। परिजनों द्वारा प्राप्त आवेदन पर कार्रवाई की जाएगी।

Related posts