गया जिला के टेकारी प्रखण्ड शिव नगर पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी कमलेश पोतीयार को चैनपुरा ग्राम वासियों के द्वारा मुखिया प्रत्याशी के रुप में घोषित किया गया है वहीं आज चैनपुरा ग्राम वासियों के द्वारा उनके समर्थन में विभिन्न गाँव का किया गया दोरा,कमलेश पोतीयार ने कहा कि जिस तरह से लोगों का स्नेह मिल रहा है हमे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि शिव नगर पंचायत को अगर हमारी जित होती है तो हम इस पंचायत में विकास करने का काम करेगे,मिडिया के द्वारा जनता से पुछे जाने पर लोगों ने कहा कि आज जिस तरह हमारा शिव नगर पंचायत विकास की राह से कोसो दुर है अगर कमलेश पोतीयार के जित होती है तो पंचायत का विकास किया जाएगा,कइ लोगों ने यह भी कहा कि जिस तरह कमलेश पोतीयार ने चैनपुरा ग्राम वासियों के उपर भरोसा किए हैं इस भरोसा को टुटने नही देगे,जिस तरह से आज चैनपुरा ,लभरा,पंचानपुर ग्राम वासियों ने अपना मुखिया चुन लिया गया है इससे आने वाले समय में पंचायत का सुधार जरुर होगा,शिवनगर पंचायत वासियों ने कमलेश पोतीयार को धन्यवाद दिया,वही पोतीयार ने कहा कि हम पंचायत में विकास करने का काम करेगे,पंचायत के हर वार्ड में नाली,गली,विभिन्न योजनाओं को धरातल पर लाने का काम करेगे,साथ ही साथ पंचायत के हर मुद्दे को लेकर अधिकारियों से चर्चा करते रहेगे और जो भी चर्चा होगी वह जनता के बिच मे करेगे,कमलेश पोतीयार ने पंचायत में चल रही चर्चा को लेकर अबकी बार हमे जितना तय है पूर्ण विश्वास है कि हमारी जित तय है उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमने पंचायत वासियों का दिल जिता है इस आवाज को हम टुटने नही देगे,पंचायत में विकास करने का काम करेगे,पंचायत को सजाने का काम करेगे!


