जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के ढोंढरी में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प का मामला सामने आया है। इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया। इस बाबत ढोंढरी के प्रमोद मंडल ने गांव के ही विनोद मंडल, सरिता देवी, कुंदन कुमार व चंदन कुमार को आरोपित करते हुए सोनो पुलिस का आवेदन दिया है। दिए आवेदन में बताया गया है कि वह शनिवार की सुबह अपने घोरान की मरम्मत कर रहा था। इसी दौरान उक्त सभी आरोपित गाली गलौज करते हुए आया। जान मारने की नीयत से उस पर लोहे का राड, लाठी डंडा से हमला कर दिया, जिससे वह जख्मी होकर जमीन पर गिर गया।हल्ला करने पर भाई बेटा दौड़ कर आया और उसे उठाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया। प्रमोद ने बताया कि उक्त आरोपियों ने जान मारने की धमकी भी दी है।