जमुई सोनो थाना के समीप चलाया गया दो पहिया व चार पहिया वाहन चेकिंग अभियान

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्टजिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन अभी से सतर्कता बरत रही है. खासकर पुलिस द्वारा सुरक्षा को लेकर तमाम बिंदुओं पर पैनी नजर रख रही है.असामाजिक तत्वों के साथ साथ अस्त्र शस्त्र व अन्य आशंकाओं को लेकर लगातार वाहनों की जांच की जा रही है. शनिवार को भी एनएच 333 सोनो खैरा मार्ग पर सोनोथाना के समीप पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. नियुक्त दंडाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद की उपस्थिति में एसआई संजीव कुमार व महिला पुलिस बल के साथ दो पहिया व चार पहिया वाहनों की जांच में लगे थे. जांच में विशेष कर वाहनोंकी डिक्की को आवश्यक रूप से जांच की जा रही थी. जांच के दौरान महिला सिपाही की भी तैनाती की गई थी.प्रशासन की ओर से वाहन चेकिंग अभियान की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही थी. शनिवार को वाहन जांच के दौरान भले ही कोई आपत्तिजनकचीजें नहीं मिली परंतु वाहन चालकों में हड़कंप अवश्य देखा गया. थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक दीनानाथ सिंह ने कहा कि वाहनों की चेकिंग का कार्य लगातार जारी रहेगा जो विभिन्न स्थलों पर लगाया जाएगा.

Related posts