जमुई ( सोनो )महागठबंधन के समर्थन में सोनो पहुंचे तेजस्वी ने किया मोदी पर हमला

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आदर्श मध्य विद्यालय के प्रांगण में आज महागठबंधन के समर्थन में तेजस्वी यादव सोनो पहुंचकर अर्चना रविदास के पक्ष में वोट मांगा बताते चलें कि प्रधानमंत्री मोदी जी लगातार परिवार बाद पर हमला करतें हैं लेकिन उनके कथनी व करनी में भारी अंतर है। राजग गठबंधन द्वारा जिन उमीदवारों को चुनाव में जो टिकट दिया गया है क्या वह परिवारवाद नहीं है।उक्त बातें बुधवार को स्थानीय मिडिल स्कूल के मैदान में जमुई संसदीय क्षेत्र से राजद उम्मीदवार अर्चना रविदास के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कही।उन्होंने अर्चना रविदास को घर का बेटी बताते हुए कहा कि अभी तक जमुई संसदीय क्षेत्र के लोगों को ठगने का काम किया गया है हर बार बाहरी लोग को ही टिकट दिया गया है।हमारे नेता लालू जी ने जमुई संसदीय क्षेत्र की बेटी जो योग्य व पढ़ी लिखी महिला है उसे अपना उम्मीदवार बनाया है जो आधी आवादी का प्रतिनिधित्व करती है और सदैव आपके दुःख सुख में आपके साथ खड़ा रहे।उन्होंने स्थानीय सांसद चिराग पासवान को अपना भाई बताते हुए कहा कि वे अपने जीजा को यहाँ से टिकट दिये हैं, लेकिन जीजा जी कोई आता पता ही नहीं है, जिसका कोई आता पता नहीं हैं उसको वोट देंगे या अपने घर की बेटी को वोट देंगे?उन्होंने चिराग पर हमला करते हुए कहा कि कहाँ वे हनुमान बनकर घूम रहे हैं हनुमान दूसरा हो सकता है? वे तो भगवान हैं।उन्होंने कहा कि चिराग पासवान लगातार यहाँ के सांसद रहे लेकिन अभी तक वे पार्टी का कार्यालय तक नहीं बना सके हैं।मोदी जी कहते हैं यह देश का चुनाव है ठीक है यह देश का चुनाव है, लेकिन देश का विकास गांव होकर ही जाती है जब तक गांव का विकास नहीं होगा तब तक देश का विकास संभव नहीं है। तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन शुरू करने के पूर्व जहां चकाई विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रहे फाल्गुनी प्रसाद यादव को नमन किया वहीं मीडिया पर बोलते हुए बिना नीतीश कुमार का नाम लिये कहा कि चाचा कहते थे भाजपा का मीडिया पर कब्जा हो गया है अब यह बात बोलेंगे या नहीं ।मौके वीआइपी पर्टी के मुकेश सहनी, पूर्व मंत्री विजय प्रकाश पूर्व विधायक सावित्री देवी,बंटी चौधरी, राजद जिलाध्यक्ष त्रिवेणी यादव समेत ईडी गठबंधन के काफी संख्या में कार्यकर्ता मंच पर मौजूद थे।

Related posts