सोनो (जमुई):- मंगरुआडीह में बिजली के करंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत



जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट



जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज सोमवार को थाना क्षेत्र के बाबुडीह पंचायत के मंगरुआडीह में बिजली की करंट की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई।मृतक खेत में पटवन के लिए गया था, तभी बिजली के टूटे तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मंगरुआडीह के शंकर साव (55) के रूप में हुई है।परिजनों ने बताया कि सोमवार दोपहर को धान की फसल पटवन करने खेत में गए थे। पास के खेत में बिजली का तार टूटा था, जिसकी चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। काफी देर तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजन ढूंढते हुए उन्हें खेत की ओर गए तो खेत में मृतक का शव देखा। बिजली के करंट से शव झुलस गया था।

Related posts