जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र से स्थानीय पुलिस ने छोटे भाई की हत्या के आरोपित बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। वही मामले के अप्राथमिक अभियुक्त हत्यारोपित भाई की पत्नी को भी गिरफ्तार किया गया है। इस बाबत एसडीपीओ झाझा राजेश कुमार ने बताया कि विगत 25 अक्टूबर को थाना क्षेत्र के कोरिया के बोढ़न यादव ने अपने बड़े बेटे जागेश्वर यादव को आरोपित करते हुए छोटे बेटे योगेंद्र यादव पर धारदार हथियार (टांगी) से हमला कर घायल कर देने का मामला दर्ज कराया था। वहीं घायल योगेंद्र यादव की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश के निर्देश पर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ झाझा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने गुप्त सूचना व टेक्निकल टीम की सहायता से हत्यारोपित बड़े भाई जागेश्वर यादव व उसकी पत्नी अर्चना देवी को गिरफ्तार कर लिया है। इस अभियान में एसडीपीओ झाझा के साथ पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह, पुअनि विशाल कुमार सिंह, पुअनि चंद्रदेव महतो, महिला सिपाही ज्योति कुमारी, जिला टेक्निकल टीम के सदस्य सहित थाना के सशस्त्र बल व चालक शामिल थे।
सोनो (जमुई):- सोनो में 277 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र नियोजित शिक्षक बने विशिष्ट,मिला नियक्ति पत्र
सोनो (जमुई):- सोनो में 277 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र नियोजित शिक्षक बने विशिष्ट,मिला नियक्ति पत्र