सोनो(जमुई):-बीते सोमवार को गंडा में ब्रह्म बाबा मेला देखने निकला था अधेड़ पानी भरे गड्ढे में मिला शव स्वजनों का आरोप हत्या कर शव को लगाया गया ठिकाने




जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट









जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बीते सोमवार से लापता 55 वर्षीय झगरू दास का शव शनिवार सुबह चरकापत्थर थाना क्षेत्र के गण्डा गांव स्थित एक बहियार में पानी भरे गड्ढे में तैरती मिला। मृतक हीराटांड़ गांव का निवासी था और बीते सोमवार को ब्रह्म बाबा के मेला में शामिल होने के लिए गया था, जिसके बाद से वह गायब था।शनिवार सुबह ग्रामीण जब बहियार में गए तो पानी में एक शव तैरता दिखा। इसके बाद पुलिस और मृतक के स्वजनों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला।मौके पर फोरेंसिक टीम बुलाई गई।पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया।मृतक की पत्नी देवंती देवी ने पहले ही पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। स्वजनों का आरोप है कि जमीन विवाद के चलते झगरू दास की हत्या कर शव को ठिकाने लगाया गया। उनका कहना है कि हत्या के बाद लाश को पानी में फेंक दिया गया ताकि यह हादसा लगे।घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि झगरू दास की मौत हादसा थी या हत्या। चरकापत्थर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि स्वजनों द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।शनिवार को शव बरामद हुआ है। प्रारंभिक जांच में यह डूबने से मौत का मामला लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

Related posts