सोनो (जमुई):-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदस्य द्वारा प्रधानाध्यापक पर मुकदमा दर्ज करने के लिए दिया आवेदन



जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट





जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरकापत्थर में
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता सूरज वर्णवाल ने गंडा की घटना को लेकर प्रधानाध्यापक पर मुकदमा दर्ज करने के लिए चरकापत्थर पुलिस को आवेदन दिया है। उन्होंने प्रधानाध्यापक पर जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। उनका कहना कि भारत का संविधान सभी नागरिकों को सामान धार्मिक अधिकार देता है और किसी को भी इस प्रकार की धार्मिक असहिष्णुता फैलाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। शिकायतकर्ता सूरज वर्णवाल ने प्रशासन से प्रधानाध्यापक पर कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं दोबारा ना हो। गौरतलब हो कि सरस्वती पूजा के दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंडा में मां सरस्वती की प्रतिमा को कमरे में बंद कर देने व पूजा नहीं करने का आरोप ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक अली हुसैन अंसारी पर लगाया था। हालांकि बाद में अंचलाधिकारी सुमित कुमार आशीष मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से विधिवत पूजा करवाई और मामले को संभाला।

Related posts