SSB के जांबाजों ने अपना खून दान कर दी 40 शहीदों को श्रद्धांजलि
बिहार अरारिया : पुलवामा शहीद दिवस के मौके पर SSB के जांबाजों ने शहीद हुए 40 जवानों को अनोखी श्रद्धांजलि दी। इन जवानों ने अपना खून दान कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। लायंस क्लब फारबिसंज की ओर से आज यानी शुक्रवार को SSB के बथनाहा स्थित 56वीं बटालियन कैंप में एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में SSB के दर्जनों जवानों ने जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया। SSB की ओर से दान किये गये खून को फारबिसगंज स्थित लायंस ब्लड सेंटर में जरूरतमंदों के लिए जमा किया जायेगा।
एसएसबी कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम और लायंस क्लब ऑफ फारबिसगंज के चेयरपर्सन डॉ अजय कुमार सिंह की पहल पर रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमे बड़े उत्साह से एसएसबी जवान रक्तदान के लिए सामने आये। डॉक्टरों की टीम ने मेडिकल चेकअप के बाद डोनर्स से ब्लड लिया। मौके पर लायंस क्लब की ओर से डोनर्स को प्रमाण पत्र दिया गया।
ये रहे मौजूद मौके पर लायंस क्लब ऑफ फारबिसगंज के अध्यक्ष जयकुमार अग्रवाल, चेयरपर्सन डॉ अजय कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, अमित शर्मा, दीपक अग्रवाल, लक्ष्मण शर्मा समेत SSB के अधिकारी और लायंस क्लब के सदस्य मौजूद थे।
![](https://i1.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.03.05-PM.jpeg?w=640)
![](https://i2.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.05.18-PM-1024x261.jpeg?resize=640%2C163)
You must log in to post a comment.