सोनो (जमुई):- लोजपा (आर) कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर बरनार जलाशय परियोजना को मिली मंजूरी






जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट









जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को बटिया स्थित लोजपा (आर) के प्रखंड कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बरनार जलाशय परियोजना को प्रशासनिक स्वीकृति मिलने पर हर्ष व्यक्त किया गया और सांसद अरुण भारती, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार प्रकट किया गया।कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। इससे न केवल बिजली उत्पादन होगा, बल्कि सोनो, झाझा, खैरा और गिद्धौर प्रखंडों के किसानों को सिंचाई सुविधा भी मिलेगी। चिराग पासवान इस परियोजना को लेकर काफी गंभीर थे, जबकि सांसद अरुण भारती ने इसके निर्माण में आ रही तकनीकी बाधाओं को दूर करने और कैबिनेट से स्वीकृति दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।कार्यकर्ताओं ने इसे सांसद के चुनावी वादों की पूर्ति और क्षेत्र की जनता के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह योजना आने वाली पीढ़ियों के लिए धरोहर साबित होगी।बैठक में पूर्व मुखिया एवं पूर्व प्रदेश महासचिव सत्यनारायण यादव, पूर्व प्रत्याशी सह प्रदेश महासचिव संजय मंडल, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोज यादव, युवा लोजपा (आर) के प्रदेश सचिव दिलीप पासवान, जिला उपाध्यक्ष मुरारी पासवान, दिनेश राम, गुलटेन पासवान, कारू पासवान, नरेश यादव, मिथुन पासवान, उदय कुमार, कार्तिक प्रसाद, गौतम कुमार, रोहित कुमार, राकेश पासवान, विजय कुमार, इजहार अंसारी, चंदन कुमार, राजू शर्मा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts