जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड के बेलाटांड गांव के 45 वर्षीय मजदूर मनोज यादव की बेंगलुरु के कनकपुरा में काम के दौरान छत की ढलाई गिरने से मौत हो गई। हादसा 25 तारीख को हुआ। ग्रामीणों के सहयोग से शव गांव लाया गया। मृतक की पांच बेटियां हैं। शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। पत्नी सरिता देवी सदमे से गंभीर रूप से बीमार हो गईं। स्वजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया। गांव में मातम पसरा है। घटना के बाद से कई घरों में चूल्हा तक नहीं जला।नवयुवक संघ संयोजक गौरव सिंह राठौड़ ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। जनप्रतिनिधियों पर नाराजगी जताई। उन्होंने सरकार से अविलंब दस लाख रुपये मुआवजे की मांग की। मौके पर मुखिया भीम रजक, पूर्व मुखिया सत्यनारायण यादव, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि संतोष पासवान, जिला परिषद प्रतिनिधि अजय यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

