जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले भर में महाशिवरात्रि पर बुधवार को सुबह से ही प्रखंड के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्त पूरे भक्ति भाव से भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना में लीन दिखे। डुमरी स्थित कंचनेश्वर धाम मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया। यहां हजारों श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे। मंदिर के पुजारीगण श्रद्धालुओं की सहायता में लगे रहे।महाशिवरात्रि पूजा आयोजन समिति के अनुसार इस मंदिर के प्रति लोगों की अटूट आस्था है। पूजा के बाद बाबा कंचनेश्वर का रुद्राभिषेक होगा। शाम को बाबा की बारात निकलेगी, जो डुमरी और राजपुर गांव का भ्रमण कर मंदिर पहुंचेगी। बारात में भूत-प्रेत की आकर्षक झांकियां होंगी। रात में पूरे वैदिक रीति-रिवाज से बाबा कंचनेश्वर और माता पार्वती का विवाह संपन्न होगा। आयोजन में ग्रामवासी तन-मन-धन से सहयोग कर रहे हैं।अमरावती धाम पंचपहाड़ी स्थित शिव मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। बिजली ऑफिस स्थित शिव मंदिर, सोनो चौक शिव मंदिर, बाजार स्थित शिव पार्वती मंदिर सहित प्रखंड के दर्जनों शिवालयों में शिव-पार्वती विवाह का आयोजन किया जाएगा।

