जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज शनिवार को स्थानीय थाना परिसर में होली को ले आयोजित शांति समिति की बैठक में एसडीपीओ झाझा राजेश कुमार ने कहा होली उमंग व उत्साह का त्योहार है । इसे सच्चे मन से मनाएं । राग – द्वेष व एक – दूसरे पर छींटाकशी की भावना का त्याग करें। होली के मौक़े पर चोरी – छिपे शराब बेचने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर है। हुड़दंग मचानेवाले सावधान हो जाएं वरना उनकी खैर नहीं। पुलिस होली के मौके पर हुड़दंग मचाने वाले व शरारती तत्वों पर पुलिस – प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों से अपील की कि यदि उन्हें कहीं ऐसे शरारती तत्व दिखते हैं तो उसकी सूचना वे पुलिस को अविलंब दें। पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि होली के मौके पर पुलिस के कई गश्ती वाहन क्षेत्र में रहेंगे। चिन्हित स्थलों पर दंडाधिकारियों की तैनाती सशस्त्र बलों के साथ की गई है।बैठक में अपर थानाध्यक्ष मकेश्वर प्रसाद, एसआई ब्रजेश पांडेय, कुनाल कुमार, मुखिया जमादार सिंह, पूर्व मुखिया ललित नारायण सिंह, नियाज अंसारी, सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष विश्वविजय सिंह, सरपंच मिठ्ठू यादव, पूर्व सरपंच मकबूल अंसारी, सरपंच प्रतिनिधि मिथिलेश पांडेय, सुनील तिवारी, गोपाल तिवारी, डा एमएस परवाज, विभूति सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

