जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज संध्या लोहा-लहथरा मार्ग पर शनिवार को तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बाइक सवार मां की मौत हो गई, जबकि बेटा घायल हो गया। मृतका की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के ततवाडीह निवासी मोहन यादव की पत्नी सुमिया देवी (50) के रूप में हुई। बेटा उमेश कुमार ने बताया कि वह अपनी मां, बहन और एक भतीजा व एक भतीजी के साथ बाइक से बोगैया से झाझा लौट रहा था। लहथरा के पास उसे नींद आ गई। बाइक एक पत्थर से टकराकर अनियंत्रित हो गई और हादसा हो गया। दुर्घटना में वह और उसकी मां घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। अपर थानाध्यक्ष मानकेश्वर प्रसाद और एसआई कुणाल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोनो लाया गया। डाक्टरों ने सुमिया देवी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया। हादसे के वक्त बाइक पर दो बच्चों समेत पांच लोग सवार थे। सभी बोगैया में एक समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। लहथरा के पास उमेश को झपकी आ गई। बाइक पत्थर से टकराकर गिर गई। हादसे में सुमिया देवी की मौत हो गई, जबकि उमेश घायल हुआ। बेटी डोली कुमारी(12),पोता प्रिंस कुमार(4),पोती प्रिया कुमारी(2) सुरक्षित बच गए।अस्पताल में बेटी का रो-रोकर बुरा हाल था। दोनों मासूम बच्चों को समझ ही नहीं था कि उनकी दादी अब इस दुनिया में नहीं रही। पोती बुआ की गोद में था, तो पोता अपनी दादी के शव के पास शांत खड़ा था। सुमिया देवी अपने पीछे तीन पुत्र वह एक पुत्री को छोड़ गई है जिसमें एक पुत्र का शादी हो चुका है तीनों पुत्र प्रदेश में काम करता है छोटा पुत्र उमेश कुमार भी हाल में प्रदेश से वापस आया था । परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।

