सोनो(जमुई):-बंदरमारा गांव पहुंच कर पीड़ित परिवारों से मिले पूर्व विधान पार्षद , हरसंभव मदद का आश्वासन


जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट


जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज  पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद रविवार को रजौन पंचायत के बंदरमारा गांव पहुंचे। उन्होंने मृतक अफजल अंसारी उर्फ गुड्डू के स्वजनों से मुलाकात की। परिवार को ढांढस बंधाया। कहा, यह बेहद दर्दनाक घटना है। ईश्वर पीड़ित परिवार को दुख सहने की शक्ति दें। उन्होंने हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। मौके से अधिकारियों से बात कर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की। बीते दिनों एनएच-333ए सोनो-खैरा मार्ग पर सोनो थाना के पास बाइक और पिकअप की टक्कर हो गई थी। हादसे में बाइक सवार बंदरमारा निवासी अफजल अंसारी और उनके पिता नबीजान अंसारी घायल हो गए थे। इलाज के दौरान अफजल की मौत हो गई थी। इसके बाद पूर्व विधान पार्षद भूचर पंडित, बौथा की सबुजा खातून और ढोलाजोर के विस्पत साह के स्वजनों से भी मिले। ईश्वर से मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मौके पर संजीव कुमार, नंदन यादव, मुन्ना सिंह, बबलू अंसारी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

Related posts