सोनो(जमुई):- पूर्व वार्ड सदस्य द्वारा आवास योजना में अनियमितता के विरोध में  आमरण अनशन





जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट






जिले के सोनो प्रखंड के केशोफरका पंचायत के पूर्व वार्ड सदस्य और वर्तमान वार्ड सदस्य के प्रतिनिधि दिनेश यादव प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता का आरोप लगाते हुए सोमवार से प्रखंड मुख्यालय में आमरण अनशन पर बैठे हैं। उनका आरोप है कि आवास सहायक ने बड़ी संख्या में ऐसे लोगों को योजना का लाभ दिया, जिनके पास पहले से पक्का मकान है। उन्होंने डीएम और अन्य अधिकारियों को शिकायत पत्र भेजकर 2024-25 में पंचायत में आवंटित आवास योजना की अविलंब जांच की मांग की थी। उनका कहना है कि इस वर्ष चयनित अधिकतर लाभार्थी योजना की पात्रता नहीं रखते। उन्होंने लाभार्थियों की जांच के लिए टीम गठित करने की मांग की थी, लेकिन अब तक न जांच हुई और न ही दोषियों पर कोई कार्रवाई। इसी के विरोध में वे प्रखंड कार्यालय के सामने आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। वे पहले भी आवास योजना में गड़बड़ी को लेकर प्रखंड कार्यालय में आवेदन दे चुके हैं।

Related posts