जमुई से सरोज कुमार दुबे
जिले के सोनो प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चाननटांड़ में मध्याह्न भोजन योजना का चावल बेचने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक नंदन दास पर चावल बेचने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार प्रधानाध्यापक को ठेले से चावल ले जाते देखा है। गुरुवार को जब फिर से चावल की बोरियां स्कूल से बाहर ले जाई जा रही थीं, तो ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया। विरोध होते ही प्रधानाध्यापक चावल की बोरियां स्कूल की बाउंड्री के पास छोड़कर भाग गए।ग्रामीणों ने तीन बोरा चावल बरामद किया और उन्हें वापस विद्यालय में रख दिया। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ चावल पहले ही ले जाया जा चुका था। यह पहली बार नहीं हुआ है। प्रधानाध्यापक नंदन दास अक्सर ठेले से चावल ले जाते हैं।घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।वहीं प्रधानाध्यापक नंदन दास ने आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। उनका कहना है कि चावल उनके स्कूल का नहीं है और स्टाक में कोई गड़बड़ी नहीं है। प्रखंड एमडीएम प्रभारी मनीष कुमार ने मामले की जांच कर स्थिति से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराने की बात कही है। वहीं पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं है। ग्रामीणों द्वारा आवेदन दिया जाता है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


You must log in to post a comment.