*हरिहरपुर मे उप विकास आयुक्त ने लिया शिविर मे भाग*
_शिकायतों का हुआ त्वरित निपटारा_
_कंबल, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, धोती साड़ी वितरण, स्वास्थ्य जांच, कोविड वैक्सीन कैम्प, मुख्यमंत्री रोज़गार सृजन योजना तहत लोन सहित विभिन्न आवेदन निष्पादित_
16 नवंबर से 28 दिसंबर 2021 की अवधि के दौरान जिले के सभी पंचायतों में “आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन निर्धारित है।
मंगलवार को जिले के 5 प्रखंडों के 6 पंचायतों में पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन किया गया। साथ ही धनबाद नगर निगम में वार्ड स्तरीय शिविर आयोजित की गई। जहां राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने, उनसे आवेदन प्राप्त करने एवं शिकायतों के त्वरित निष्पादन के उद्देश्य से सभी संबंधित विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया।
संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के अलावा तोपचांची प्रखंड के हरिहरपुर पंचायत मे उप विकास आयुक्त, बाघमारा प्रखंड के सिनीडीह पंचायत मे जिला योजना पदाधिकारी, बलियापुर प्रखंड के दोलाबढ़ पंचायत मे जिला शिक्षा अधीक्षक एवं एग्यारकुण्ड प्रखंड के कालीपहाड़ी पूर्वी पंचायत मे अनुमंडल पदाधिकारी पदाधिकारी की उपस्थिति में पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन किया गया।
*लाभुकों के अनुभव*
तोपचांची प्रखंड के हरिहरपुर की *चारु ठाकुर ने मिनटों में राशन कार्ड मिलने पर* अत्यंत भावुकता के साथ बताया कि, वह अत्यंत गरीब है एवं पिछले कई दिनों से *अनाज की उपलब्धता नहीं होने के कारण पूरा परिवार परेशान रहता है।* वह प्रखंड कार्यालय तक जाने में सक्षम नहीं थी। स्थानीय स्तर पर कई बार प्रयास देने के उपरांत भी *आज तक उन्हे राशन कार्ड नहीं मिल पाया था।* आज उनके *पंचायत में शिविर लगने पर आवेदन देने के बाद बस चंद मिनटों में उन्हें राशन कार्ड प्रदान किया गया।* उन्होंने कहा कि जैसे उन्हें राशन कार्ड प्राप्त हुआ है वैसे ही सभी योग्य परिवारों को राशन कार्ड मिले। उन्होंने इस हेतु राज्य सरकार को धन्यवाद किया।
बलियापुर प्रखंड के दोलाबढ़ पंचायत की *सुलोचना गोपिन दिव्यांग है। शिविर में आने पर उन्हें ट्राई साइकिल प्रदान की गई।* जिसके उपरांत उन्होंने अत्यंत प्रसन्नता के साथ बताया कि वह वह चल नहीं पातीं हैं। *कई बार आवेदन देने के उपरांत भी अब तक सरकार से कोई सहायता प्राप्त नहीं हुई थी।* वह अत्यंत गरीब परिवार से आती हैं एवं ट्राई साइकिल खरीदने के बाद सोच भी नहीं सकती थीं। आज *शिविर में आने पर उन्हे ट्राई साइकिल प्रदान की गई।* इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार को अनेक अनेक धन्यवाद दिया।
सभी शिविरों में जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया गया। कोविड कैम्प लगाया गया जिसमें कोविड-19 वैक्सीनेशन, सैंपल टेस्टिंग, पेयजल, मास्क एवं सेनेटाइजर इत्यादि की व्यवस्था की गई। साथ ही विधि व्यवस्था के संधारण हेतु सभी स्थानों पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी।
*मंगलवार के कार्यक्रम के दौरान सभी शिविरों के माध्यम से कुल 5662 आवेदन/शिकायत प्राप्त किए गए।* जिसमे धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या- 25 एवं 26 से 221, तोपचांची प्रखंड के हरिहरपुर पंचायत से 1893, बाघमारा प्रखंड के भीमकनाली पंचायत से 774 व सिनीडीह पंचायत से 723, बलियापुर प्रखंड के दोलाबढ़ पंचायत से 927, एग्यारकुण्ड प्रखंड के कालीपहाड़ी पूर्वी पंचायत से 483 एवं गोविंदपुर प्रखंड के पाथुरिया पंचायत से 641 आवेदन प्राप्त किए गए।
सभी शिविरों में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण सहित संबंधित जिला स्तरीय वरीय नोडल पदाधिकारी, जिला स्तरीय सहयोगी वरीय नोडल पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर प्रबंधक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पंचायत सचिव, राजस्व उपनिरीक्षक, जनसेवक, ग्राम रोजगार सेवक, सुपर्वाइजर, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, जलसहिया, आशा कर्मी, सखी मंडल, कृषि मित्र, पोषण सखी व अन्य उपस्थित रहे।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।