एवं सुरक्षा के बारे में काफी कुछ किया जा रहा पर्यटन सचिव प्रबंधन में बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति(BTMC) काफी अच्छा कार्य कर रही – मगध आयुक्त
गया बोधगया मंदिर सलाहकार पार्षद (Bodhagaya Temple Advisory Board) की उच्च स्तरीय बैठक बोधगया के होटल ओक्स में वेयतनाम के राजदूत मि० फाम सान चाऊ की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। अध्यक्ष ने बोधगया मंदिर सलाहकार पार्षद के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि बोधगया मंदिर को यूनेस्को वर्ल्ड हेरीटेज कि श्रृंखला में शामिल किया गया है, जो गया एवं बिहार के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि बोधगया मंदिर के विकास एवं प्रबंधन में बौद्धिस्ट देशो का काफी योगदान है। कोविड-19 के पूर्व करोड़ों की संख्या में पर्यटक यहां आते थे तथा सालों भर पूजा एवं महोत्सवों का आयोजन होता रहता था। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि कोरोना संक्रमण से निजात पाने के बाद अब पुनः बोधगया में राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी।
*पर्यटन विभाग के सचिव संतोष कुमार मल ने कहा कि इस उच्चस्तरीय बैठक में भाग लेना मेरे लिए गौरव की बात है। जिला पदाधिकारी सह बी०टी०एम०सी० के अध्यक्ष द्वारा बोधगया मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं सुरक्षा के बारे में काफी कुछ किया जा रहा है। गया में अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन को और अधिक विकसित करने तथा रनवे की लंबाई बढ़ाने हेतु कार्रवाई की जा रही है।उन्होंने ब्रह्मयोनि, डुंगेश्वरी हिल, प्रेतशिला तथा वाणावार में रोपवे की सुविधा के बारे में बताया कि सरकार द्वारा स्वीकृत है। पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की अनुमति के बाद शीघ्र ही इस पर कार्य प्रारंभ किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बोधगया को बेस्ट स्प्रिचुअल अवार्ड को दिल्ली में ग्रहण करते समय उन्हें काफी प्रसन्नता हुई, इसके लिए जिला प्रशासन गया एवं गया वासियों को उन्होंने बधाई दिया गया है
मगध प्रमंडल, गया के आयुक्त सह बोधगया मंदिर सलाहकार पार्षद के सदस्य सचिव मयंक वरवड़े द्वारा बैठक में शामिल सभी सदस्यों का स्वागत बुके देकर किया गया है। इस अवसर पर उन्होंने सदस्यों को बताया कि बोधगया मंदिर के रखरखाव एवं प्रबंधन में बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति(BTMC) काफी अच्छा कार्य कर रही है। उन्होंने आगत अतिथियों/सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि बौद्ध महोत्सव का आयोजन कोविड-19 संक्रमण के कारण 2020 में नहीं हो पाया था परंतु फरवरी 2022 में यह आयोजन प्रस्तावित है। उन्होंने उपस्थित सदस्यों से कहा कि अब पुनः पर्यटकों के लिए बोधगया पहले से अधिक आकर्षित एवं नए रूप में सजधज कर तैयार है। सड़के, परिवहन, आवासन स्थल तथा सुरक्षा की अच्छी व्यवस्था यहां उपलब्ध है। उन्होंने बोधगया मंदिर सलाहकार पार्षद की पूर्व बैठक संबंधी अनुपालन प्रतिवेदन से सदस्यों को अवगत कराया साथ ही बोधगया मंदिर सलाहकार पार्षद के भविष्य के लिए एजेंडावार योजनाओं के बारे में सदस्यों को बताया गया है।
सांसद विजय कुमार ने कहा कि बोधगया में भारतीय तथा अंतरराष्ट्रीय पर्यटको का स्वागत है। पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु उन्होंने निरंजना नदी के दोनों किनारों पर सड़क बनाने तथा उसका सौंदर्यीकरण करने एवं नदी पर पुल बनाने का सुझाव दिया गया है।
पुलिस महा-निरीक्षक मगध प्रक्षेत्र, गया अमित लोढ़ा ने सदस्यों को सुरक्षा का आश्वासन देते हुए कहा कि पर्यटकों का गया में स्वागत है, यहां सुरक्षा की पूरी व्यवस्था है।
जिला पदाधिकारी,गया सह बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति(BTMC) के अध्यक्ष अभिषेक सिंह द्वारा सदस्यों को बताया गया कि महाबोधि मंदिर भ्रमण करने में पर्यटकों को भक्ति , आनंद एवं ख़ुशी का एहसास होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वायुयान की सुविधा सहित ट्रेन एवं सड़क मार्ग से परिवहन की अच्छी सुविधा उपलब्ध है। जल-जीवन-हरियाली अभियान के माध्यम से गया के मौसम तथा जलवायु में सुखद परिवर्तन हुआ है। यहां वातावरण औसत दर्जे का है तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर का बैडमिंटन, टेनिस सहित अन्य खेल की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बोधगया को एक ब्रांड के रूप में बताया गया है। जिला पदाधिकारी ने बताया कि बोधगया मंदिर में उच्च स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध है तथा सभी आने-जाने वाले लोगों की अच्छी तरह फ्रिस्किंग की जाती है। काफी संख्या में सी०सी०टी०वी० कैमरे लगाए गए हैं तथा पर्यटकों पर नजर रखने हेतु वीडियोग्राफी भी कराई जाती है। उन्होंने बताया कि पर्यावरण की सुरक्षा हेतु बोधगया मंदिर क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में ई-रिक्शा चल रहे हैं, जो पर्यटकों को परिवहन सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बी०टी०एम०सी० के द्वारा सामाजिक कार्य भी किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ दस लाख की राशि बी०टी०एम०सी० द्वारा दी गई है साथ ही कोरोना संक्रमण काल में लॉकडॉन के दौरान जरूरतमंद लोगों को ड्राई फ़ूड सूखा राशन उपलब्ध कराया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बोधगया में विश्व स्तर का 145 करोड़ की लागत से महाबोधि कन्वेंशन सेंटर बनकर तैयार है, जिसमें दो हजार लोगों की बैठने की क्षमता है साथ ही स्टेट गेस्ट हाउस का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें 100 से अधिक कमरे होंगे। इस बैठक के अंत में जिला पदाधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि इस बैठक में सदस्यों द्वारा जो भी सुझाव प्राप्त हुए हैं वह बी०टी०ए०बी० के लिए काफी महत्वपूर्ण है, उस पर सकारात्मक विचार किया जाएगा। बोधगया में विभिन्न अंतरराष्ट्रीय भाषाओं के जानने वाले गाइड उपलब्ध है, जिसका सहयोग पर्यटक प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने सदस्यों से अनुरोध किया है कि विभिन्न मोनेस्ट्री अपने भवन/भूमि का उपयोग पूजा आदि के लिए कर सकते हैं परंतु उसका व्यवसायिक उपयोग न हो, साथ ही मोनेस्ट्री को भूमि की लीज का नवीकरण करवाने का अनुरोध किया गया है। इस बैठक में भूटान, थाईलैंड, म्यानमार, दक्षिण कोरिया, वियतनाम के राजदूत तथा श्रीलंका के उच्चायुक्त ने बताया कि बोधगया में पर्यटक सुविधा को बढ़ाने, बौद्ध सर्किट देशों द्वारा अधिक से अधिक सहयोग देने तथा वर्ष 2022 में बौद्ध महोत्सव के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त किया गया है।इस बैठक में बोधगया विधायक, कुमार सर्वजीत,बी०टी०एम०सी० सचिव श्री एन० दोरजी, एवं इसके सदस्य, सिटी एस०पी०, अपर समाहर्ता, ए० एस० आई० के पदाधिकारी डॉ० अरविंद कुमार सिंह सहित अन्य सदस्य एवं पदाधिकारी उपलब्ध थे।

