गया में बिहार लोकल बॉडी एंप्लॉय फेडरेशन गया शाखा के द्वारा पुतला दहन का आयोजन किया गया राम सेवक राम सफाई कर्मी रोसड़ा नगर परिषद वहां के कार्यपालक पदाधिकारी , जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन के द्वारा मारपीट के कारण थाना परिषद रोसड़ा मृत्यु हो गया जिसके खिलाफ नगर निगम पूरे बिहार में 20 नंबर 2021, को कार्यपालक पदाधिकारियों, रोसड़ा, थाना प्रभारी रोसड़ा जनप्रतिनिधि, रोसड़ा, के पुतला दहन किया गया और उस पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने का मांग किया गया आश्रित को 30 लाख रुपया मुआवजा देने मांग की गई अगर मांग नहीं पूरा होती है पूरे बिहार में नगर निगम कर्मचारी हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया जाएगा ! इस कार्यक्रम में बिहार लोकल बॉडी इंप्लाइज फेडरेशन के अध्यक्ष शिववचन शर्मा, बिहार लोकल बॉडीज एम्पलाईज फेडरेशन के महामंत्री अमृत प्रसाद कुमार जितेंद्र, कार्यकारी अध्यक्ष, ट्रेड यूनियन गया. भारतीय काम्यूनिष्ट पार्टी के सहायक मंत्री कॉमरेड सत्येंद्र प्रसाद सुमन, रविशंकर प्रसाद उर्फ मुन्ना, परशुराम पासवान, आदि लोग उपस्थित होए और वहां के पदाधिकारी के खिलाफ हत्या मुकदमा करने की मांग किया गया है
सोनो(जमुई):- दस दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग जमीन रजिस्ट्री करने गया बुजुर्ग निबन्धन कार्यालय चकाई से लापता
सोनो(जमुई):- दस दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग जमीन रजिस्ट्री करने गया बुजुर्ग निबन्धन कार्यालय चकाई से लापता