गया में आज जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में लोहिया स्वच्छ बिहार अंतर्गत मल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु जिला स्तरीय कार्य योजना सह कार्यशाला का आयोजन आज गया समाहरणालय सभाकक्ष में किया गया है। इस कार्यशाला में यह बताया गया कि मल अपशिष्ट प्रबंधन में जिला जल एवं स्वच्छता समिति गया, यूनिसेफ तथा फिनिश सोसायटी द्वारा सहयोग दिया जा रहा है। आगे इष बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि मल अपशिष्ट को इधर-उधर फेंक देने से वातावरण दूषित होता है और यह किसी न किसी माध्यम से पुनः हमारे घर में आकर विभिन्न रोगों का कारण बनता है। आगे जिलाधिकारी ने बताया कि मल अपशिष्ट का ट्रीटमेंट आवश्यक है, ताकि इसे कम्पोस्ट के रूप में परिवर्तित कर खेतों में डाला जा सके। जिले में लगभग चार लाख शौचालय बनाए गए हैं औरअन्य शौचालय के मल अपशिष्ट ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण आवश्यक है।जिला पदाधिकारी ने आज इस कार्यशाला में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे शौचालय निर्माण और उसके उपयोग हेतु लाभुक से व्यक्तिगत संपर्क करेऔर उन्हें जागरुक एवं प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने वजीरगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मोटरसाइकिल के माध्यम से अपने कर्मियों को पंचायत, गांव एवं टोला में भेज कर लोगों को शौचालय हेतु प्रेरित करें। आगे जिलाधिकारी ने कहा कि जिन्होंने राशि लेकर अब तक शौचालय नहीं बनाया है आप सभी उनकी सूची तैयार कर उनसे शौचालय निर्माण करावे। इसके साथ ही जिन लाभुक को शौचालय निर्माण से संबंधित राशि का भुगतान नहीं किया गया है उनका अविलंब भुगतान एक सप्ताह के अंदर कराना सुनिश्चित करें औरअपूर्ण शौचालय को 30 दिसंबर तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया है।आज इसके साथ ही नल जल योजना का जहाँ कार्य पूर्ण नहीं हुआ है एवं बोरिंग नहीं हुआ है, वहां अभियान स्तर पर कार्य कराया जाए। वही जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री बिहार का जनवरी प्रथम सप्ताह में गया भ्रमण कार्यक्रम संभावित है, इसे ध्यान में रखते हुए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी/अभियंता लंबित कार्य को पूर्ण करने में लग जाएं।* जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जनसंवाद के तहत लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनें तथा उनका निराकरण करने का प्रयास करें।इस बैठक में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 20 से 25 दिसंबर के बीच गुड गवर्नेंस का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत लोक शिकायत, सीo एमo डैश बोर्ड, जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम एवं सीoपीo ग्राम से संबंधित लंबित लोक शिकायतों को शून्य/ कम से कम स्थिति में करने का प्रयास करें।आज के बैठक में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को कहा कि वह 31 दिसंबर 2021 तक जन्म-मृत्यु निबंधन के लंबित कार्य को पूर्ण करें। आगे संख्यिकी पदाधिकारी ने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी जन्म-मृत्यु निबंधन के अपर जिला रजिस्ट्रार हैं। अतः वे 31 दिसंबर तक अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र/अन्य अस्पतालों में जन्म लेने वाले शिशु के निबंधन कराना सुनिश्चित करें। इसके अलावा अस्पताल के अधीक्षक/उपाधीक्षक, पंचायत सचिव, आँगनबाडी सेविका जन्म निबंधन का कार्य करते हैं। आज उन्हें निर्देश दिया कि 31 दिसंबर तक जन्म-मृत्यु निबंधन के कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करावे। आगे बताया कि टिकारी प्रखंड द्वारा 95% कार्य किया गया है, जो बहुत अच्छा है। इसके अतिरिक्त डोभी 62%, शेरघाटी 61%, परैया 57%, मोहनपुर 52%, बोधगया 49%, गुरुआ 46%, मानपुर 44%, मोहड़ा 32%, गया सदर द्वारा सबसे कम 24% उपलब्धि प्राप्त किया गया है।इस बैठक में उप-विकास आयुक्त, निदेशक डीoआरoडीoएo, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला समन्वयक जिला जल एवं स्वच्छता समिति, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, डीo पीo एमo जीविका सहित यूनिसेफ एवं अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी/अभियंता उपस्थित थे।

