गया हाता गोदाम में किराना व्यवसायी के साथ हुई घटना के अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करे प्रशासन- ऋषि लोहानी




गया में आज शुक्रवार दिनांक 17/12/2021 स्थानीय हाता गोदाम के एक किराना व्यापारी विकाश कुमार उर्फ सिन्टू का लमसम 12.30 बजे के करीब 85000 पैसा रेवोल्वर् की मदत से अपराधियों ने छिन लिया और भाग निकले ।इसकी सूचना मिलते ही गया नगर विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार के निर्देश पर भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल गया नगर मध्य मंडल अध्यक्ष ऋषि लोहानी, महामंत्री सूरज सेठ, अमित लोहानी, पंकज कुमार, पीड़ित व्यक्ति से उनका स्थान हाता गोदाम मे जाकर के मिले और इसकी घटना की जनकारी प्राप्त किया और प्रशासन को सूचना देकर स्थान पर बुलाया कोतवाली थाना अध्यक्ष मितेश कुमार घटना स्थल पे आकर इंक्वायरी किये ।इसी प्रकार की घटना कुछ ही दिन पहले फतेहगंज मोहल्ले से मिर्चा ब्यापरि के साथ भी घट चुका है गया नगर मध्य मंडल अध्यक्ष ऋषि लोहानी ने स्थानीय प्रशासन को कहां है इस मामले की जल्द से जल्द छानबीन करते हुए अपराधी को पकड़ने का काम करें। ऋषि लोहानी ने साथ में यह भी कहा है की हमारी बिहार सरकार प्रशासन को सभी सुविधा मुहैया करा रही है वक्त पर वेतन दे रही है तो फिर क्यो इस प्रकार की लापरवाही हो रही है प्रसासन कुछ ऐसा कदम उठाये की अपराधी अपराध करने का हिम्मत नही कर सके।इसी संदर्व मे गया नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने गया एसपी से भी मोबाइल के जरिये बात चित की और इस घटना के पीछे रहे अपराधियों को जलद से जल्द पकड़ने को कहा है।

Related posts