इंद्रदेव यादव छुछुनरिया,छब्बू यादव लालीलेवार और सुनीता देवी सारेबाद पंचायत के उप मुखिया निर्वाचित

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

(जमुई) सोनो :- प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायती राज के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर शुक्रवार से प्रारंभ हुआ। शपथ ग्रहण के पहले दिन शुक्रवार को सारेबाद, छुछुनरिया व लालीलेवार पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने शपथ लिया। वरीय उप समाहर्ता रवि प्रकाश गौतम के पर्यवेक्षण में बीडीओ ममता प्रिया ने इन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।वहीं शपथ ग्रहण के बाद उप मुखिया व उपसरपंच का निर्वाचन हुआ। सारेबाद पंचायत में सुनीता देवी व लालीलेवार पंचायत में छब्बू यादव निर्विरोध उपमुखिया निर्वाचित हुए तो छुछुनरिया पंचायत में वोटिंग के बाद 8 मत पाकर इंद्रदेव यादव उपमुखिया निर्वाचित हुए। यहां इनके प्रतिद्वंदी कुरैशा खातून को 7 मत प्राप्त हुआ। उपसरपंच के लिए लालीलेवार पंचायत से नंदनी कुमारी व छुछुनरिया पंचायत से सावित्री देवी निर्विरोध निर्वाचित हुई। वही सारेबाद पंचायत में उपसरपंच के लिए वोटिंग हुआ। वोटिंग में विशेश्वर यादव को 8 मत प्राप्त हुआ और उपसरपंच निर्वाचित किए गए जबकि प्रतिद्वंदी मीरा देवी को 7 मत मिला। 3 मत रद्द हुआ। मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी उपेंद्र कुमार वर्मा, रमन कुमार, प्रणव शेखर, सुमन कुमार, भास्कर वर्णवाल आदि मौजूद थे।

Related posts