गया : स्थानीय खटकाचक (नैली रोड) अवस्थित श्री शिक्षा निकेतन किड्स प्ले स्कूल के प्रांगण में बड़ा दिन के पूर्व हर्षोल्लास के साथ प्रभु यीशु को याद किया गया। प्रभु यीशु की याद में केक काटा गया और बच्चों के बीच केक का वितरण किया गया। साथ ही ‘सांता क्लॉज’ ने बच्चों को चॉकलेट-बिस्कुट भी दिया गया है।इस मौके पर प्राचार्या पूनम सिन्हा ने कहा कि प्रभु यीशु के संदेश को जग में फैलाने की जरूरत है। यह खुशियों का त्योहार है। वहीं, स्कूल प्रबन्धक सह निदेशक रीतिमा सिन्हा ने कहा कि सांता क्लॉज बच्चों को उपहार देते हैं, ताकि किसी का चेहरा मुरझा हुआ न रहे। हम यह संकल्प लें कि जरूरतमंद को हर स्तर से मदद करेंगे। इस मौके पर शिक्षिका शालु सिन्हा, साक्षी सिन्हा, शिल्पी कुमारी, रूपा गुप्ता, आस्था सिन्हा शिक्षक अंकित कुमार, शक्ति कुमार आदि उपस्थित थे।

