विराट अटल सम्मान समारोह आकाश टेक्निकल क्लासेज माड़नपुर गया में आयोजित



गया में भारतीय जनता पार्टी (वाणिज्य प्रकोष्ठ) दक्षिण मंडल, गया महानगर के द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व० अटल बिहारी बाजपेई की जयंती के पूर्व संध्या पर विराट अटल सम्मान समारोह आकाश टेक्निकल क्लासेज माड़नपुर गया में आयोजित किया गया है । गया के दक्षिणी क्षेत्र के लघु सूक्ष्म मध्यम कुटीर उद्यमी जो आत्मनिर्भर भारत एवं आत्मनिर्भर बिहार की सफलता को गढ़ रहे हैं वैसे तीन सौ महिला व युवा उधमी को सम्मानित नगर विधायक डा० प्रेम कुमार द्वारा किया गया इस अवसर पर बिहार विधानसभा के याचिका समिति सभापति डॉ प्रेम कुमार ने उद्यमियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप आत्मनिर्भर बिहार को बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं आपको कोटि-कोटि अभिनंदन है भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ सम्मानित करने का काम किया है जो सदा के लिए याद किया जाएगा जो लोग कौशल प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए हैं वह जगह के अभाव में कुछ नहीं कर पा रहे हैं शहर में बहुत से सामुदायिक भवन हैं उनके लिए वही स्थान मुहैया कराया जाएगा, भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक पंकज केसरी व प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी विकास कुमार द्वय नेताओं ने कहां की महिला व युवा उद्यमी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को आत्म निर्भर भारत व बिहार के तहत गढ़ रहे है जो याद रखा जाएगा उनके लिए और सहायक कार्यक्रम चलाए जाएंगे और सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा इस अवसर पर भाजपा वाणिज्य नेत्री अर्पिता कुमारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारकाधीस प्रसाद सिन्हा, जिला प्रभारी पिंटू चरण पहाड़ी, मंडल संयोजक मनोज कुमार सिंह मनोज केसरी, सुधीर कुमार उर्फ पप्पू जी युवा मोर्चा अध्यक्ष धनंजय कुमार धीरू, नवनिर्वाचित मुखिया सुनील कुमार ,सुषमा देवी, संगीता कुमारी, बिन्नी देवी, धर्मेंद्र गुप्ता, डॉक्टर श्वेता कुमारी होम्योपैथिक फिजीशियन, कविता कुमारी, रिंकू केसरी, अलका लोहानी इत्यादि प्रमुख रूप से संबोधित किया है

Related posts