चाननटांड में पहले दिन 40 किशोर किशोरियों को लगा कोरोना का टीका

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जमुई : सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चाननटाँड गांव मे चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम मे आज कुल चालीस के किशोर और किशोरियो को लगाया गया । कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों और इसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बीच 15 से 18 साल के किशोर-किशोरियों को कोविड वैक्सीन लगाने के फैसले ने लोगों को बड़ी राहत दी है।प्रखंड सहित पूरे देश में सोमवार से 15-18 साल के बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चाननटांड में 15 से 18 साल के 40 किशोर किशोरियों को वैक्सीन लगवाई गई। वैक्सीनेशन से पहले किशोर डरे व सहमे हुए नजर आए, लेकिन वैक्सीनेशन हो जाने के बाद उन्होंने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि अब हम भी सुरक्षित हैं। वहीं टीकाकरण केंद्र की शुरुआत करते हुए बीडीओ ममता प्रिया ने बताया कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। सभी किशोर व किशोरियों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।पर टीका लगने के बाद यह न समझें कि हमें कोरोना का संक्रमण नहीं हो सकता है। हमे टीका लगने के बाद भी सावधानी बरतनी है।इसके साथ ही कोविड से बचाव के सारे प्रोटोकॉल का पालन करते रहना है। वहीं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक जूही अल्का ने बताया कि आज प्रखंड के तीन केंद्रों उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलथर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानधाता व आदर्श मध्य विद्यालय सोनो में 15 से 18 वर्ष के किशोर किशोरियों का टीकाकरण किया जाएगा। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नागेंद्र कुमार, बीएलओ रत्नेश कुमार पांडेय स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

Related posts