घर के दरवाजे पर कर रहा था पेशाब, विरोध करने पर की मारपीट

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट


जमुई / सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के अगहरा में मारपीट कर मां, बेटी और बेटे को घायल कर देने का मामला सामने आया है। इस बाबत अगहरा की चंद्रवतिया देवी ने गांव के छोटन रविदास, रोहित दास, पवन कुमार, सरिता देवी, लालो देवी, जनकवा देवी व लता देवी को आरोपित करते हुए सोनो थानाध्यक्ष को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई है। दिए आवेदन में चंद्रवतिया ने बताया कि आरोपी छोटन रविदास उसके घर के दरवाजे पर पेशाब कर रहा था। विरोध करने पर गाली गलौज करने लगा और जब गाली देने से मना किया तो उक्त आरोपियों के साथ मिलकर लाठी डंडा से उसे मारपीट कर घायल कर दिया। बचाने आई बेटा और बेटी के साथ भी उन लोगों ने मारपीट की। घर में घुसकर घर में रखे बक्से का ताला तोड़ दिया और जेवरात लूट लिया। आसपास के लोगों के बीच-बचाव के बाद उसे इलाज के लिए जमुई स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया,जहां डॉ नीरज साह के द्वारा उसका इलाज किया गया। इधर थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।

Related posts