जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शनिवार की दोपहर को थाना क्षेत्र के सोनो चौक पर इंडिया वन एटीएम के समीप एक टोटो चालक के साथ मारपीट की गई। इस घटना में टोटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल टोटो चालक को बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया है। घायल टोटो चालक की पहचान थाना क्षेत्र के बलथर के दशरथ रविदास के रूप में हुई है। इस बाबत घायल दशरथ रविदास ने बताया कि जब वह टोटो लेकर सोनो चौक पर पहुंचा तो करीब दस की संख्या में असामाजिक तत्वों ने जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए उस पर हमला कर दिया। उसके साथ मारपीट की। स्थानीय लोगों के द्वारा बीच-बचाव करने पर सभी भाग गया। घायल दशरथ ने बताया कि वह किसी को नाम से नहीं पहचानता है । चेहरा देखने के बाद पहचान लेगें और किसी से उसकी कोई दुश्मनी नहीं है। घायल दशरथ को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे जमुई रेफर किया गया है। वही दशरथ के द्वारा मामले को लेकर सोनो थानाध्यक्ष को आवेदन देकर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध केस दर्ज करवाया गया है।