जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र के सोनो थाना परिसर मे
भूमि विवाद के मामले के निपटारे को लेकर शनिवार को थाना परिसर में अंचलाधिकारी राजेश कुमार व थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस संबंध में अंचलाधिकारी ने बताया कि शनिवार को आयोजित जनता दरबार में भूमि विवाद से जुड़े तीन मामले पहले का था जबकि आज भी तीन आवेदन पत्र आया जिसमे नौ मामलों को निपटारा किया गया, जिसमे शेष छह मामले में संबंधित पक्षकारों को साक्ष्य एवं संबंधित दस्तावेजों के साथ अगले शनिवार को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। मौके पर एसआई उपेंद्र कुमार सिंह थाना लेखापाल संजीव कुमार मौजूद थे।