जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मांगो बंदर पुल के पास देर शाम कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई बताते चलें कि बुधवार की शाम खैरा थाना क्षेत्र के एनएच 333 ए पर स्थित मांगोबंदर पुल पर एक कार ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। ठोकर इतनी जबरदस्त है कि बाइक सवार पुल की रेलिंग से टकराकर तकरीबन 20 फीट नीचे नदी में जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के टिहिया के प्यारे रावत के पुत्र पप्पू रावत(40) के रूप में हुई है।मृतक के परिजनों ने बताया कि पप्पू बुधवार को शाम चार बजे के करीब अपने मामा से मिलने बाइक से हरदीमोह गया था। लौटने के क्रम में मांगोबंदर पुल पर विपरीत दिशा से जा रही मारुति कार ने उसकी बाइक में जोरदार ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पप्पू हवा में उछल गया और पुल की रेलिंग से टकराकर नीचे नदी में जा गिरा, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं घटना के बाद चालक कार लेकर भागने लगा, जिसका स्थानीय लोगों ने पीछा किया। हरदीमोह के पास स्थानीय लोगों की मदद से कार को पकड़ लिया गया, जबकि मौका देखकर कार चालक व सवार भागने में सफल रहा । इधर मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया एनएच जाम घटना की सूचना मिलते ही मृतक के गांव के आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार शाम में पहले एनएच 333 ए को मांगोबन्दर के समीप जाम किया। फिर स्थानीय लोगों की पहल पर मृतक की लाश को लेकर टिहिया चले आए और एक बार फिर बुधवार रात आठ बजे के करीब एनएच 333ए को टिहिया के समीप जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित परिजनों को समझा कर जाम को समाप्त करवाया।दुर्घटनाग्रस्त कार को किया गया जब्त । मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट