जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो थाना क्षेत्र के हरिहरपुर के ईट भट्ठा संचालक रामदेव सिंह उर्फ भज्जु सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने गुरुवार को हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही हत्या में प्रयुक्त कुदाल को भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के परासी के विजय तूरी के रूप में हुई है। आरोपी विजय तूरी भी मृतक रामदेव सिंह के ईंट भट्ठा पर ही मजदूरी करता था और फिलहाल अपने ससुराल लखनकियारी में रहा करता था। थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी विजय तूरी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त कुदाल भी बरामद कर लिया है। मजदूरी के लेनदेन के विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है। गौरतलब हो कि बुधवार शाम में ईंट भट्ठा संचालक रामदेव सिंह उर्फ भज्जु सिंह को धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया गया था, जिसकी इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई थी। मृतक के भाई ने दर्ज कराई प्राथमिकी मृतक के भाई प्रदीप कुमार सिंह ने मामले में विजय तूरी को आरोपित करते हुए थानाध्यक्ष को आवेदन देकर केस दर्ज करवाया है।दिए आवेदन में प्रदीप ने बताया कि बुधवार शाम करीब पांच बजे प्रत्येक दिन की तरह ही उसके भाई रामदेव सिंह उर्फ भज्जु सिंह गांव में ही ईट भट्ठा पर काम करा रहे थे। वह बगल में सड़क के किनारे बैठकर कुछ लिख रहे थे तभी आरोपी विजय तूरी ने उनके सिर पर कुदाल से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो कर बेहोश हो गए।
मारने के बाद विजय तूरी वहां से भागने लगा जिसे भट्ठा पर काम कर रहे अन्य मजदूरों ने पकड़ने की कोशिश की, पर वह भाग गया। भट्ठा पर काम कर रहे मजदूर घटना के चश्मदीद हैं। प्रदीप ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि घटना के बाद हल्ला हुआ तो स्थानीय लोगों की सहायता से घायल भाई रामदेव सिंह को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। उपलब्ध रहने के बावजूद अस्पताल से नहीं मिला ऑक्सीजन । प्रदीप ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो से डॉक्टर ने घायल भाई को इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया, पर नजदीक जानकर पहले उन्हें झाझा के एक निजी क्लीनिक ले गए। वहां इलाज नहीं हुआ तो फिर सोनो अस्पताल लाए।
उस वक्त घायल भाई की सांस चल रही थी। हम सभी ने डॉ अजीत कुमार से अनुरोध किया कि ऑक्सीजन की व्यवस्था कर दीजिए ताकि घायल को जमुई ले जाने में आसानी हो सके। इस पर डॉ अजीत कुमार और कार्यरत एक नर्स ने अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं होने की बात कही और सभी को भला बुरा कहा। बता दें कि बुधवार देर शाम ऑक्सीजन उपलब्ध रहने के बावजूद घायल मरीज को जमुई ले जाने के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं कराए जाने पर परिजन आक्रोशित हो गए थे।हालांकि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशि भूषण चौधरी ने भी अस्पताल में ऑक्सीजन उपलब्ध होने की पुष्टि की थी। मृतक के भाई प्रदीप ने बताया कि निराश होकर किसी तरह घायल रामदेव सिंह को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉ ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी विजय तूरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुदाल भी बरामद कर लिया गया है। सोनो थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम द्वारा हत्या का कारण मजदूरी के विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।