तेलियाछोराट के युवक से रंगदारी की मांग, नहीं देने पर जान मारने की धमकी

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट



जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलथर पंचायत के तेलियाछोराठ गांव में रंगदारी मांगने और नहीं देने पर जान मारने की धमकी देने का एक मामला प्रकाश में आया है।बताते चले कि तेलियाछोराठ के पीड़ित ननकू टुड्डू ने बताया कि उसके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से काल कर बीते मंगलवार से 32 लाख रुपये रंगदारी मांगी जा रही है। उसने बताया कि बीते मंगलवार से बुधवार के बीच चार बार काल किया गया है। सारी बातें मोबाइल में रिकार्ड है। रंगदारी नहीं देने पर पत्नी व बेटी को उठा लेने की धमकी दी जा रही है। साथ ही दुसरी तरफ ननकू ने बताया कि बुधवार की सुबह गांव के ही लाले हांसदा ने उसके भतीजे मोतीलाल को धमकी भरे लहजे मे कहा कि अपने चाचा को समझा दो, ज्यादा उडने को मत कहो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा , नहीं तो उसको उठा लेंगे। ननकू ने इस सारी घटनाक्रम के मामले में थानाध्यक्ष को आवेदन देकर बताया कि घटना के बाद से उसका पूरा परिवार डरा सहमा है। उन्होंने थानाध्यक्ष से मामले पर अविलंब कार्रवाई की मांग की है।

Related posts