जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की शाम को थाना क्षेत्र के एनएच 333 सोनो झाझा मुख्य मार्ग पर आटा मिल के समीप अज्ञात वाहन द्वारा सामने से ठोकर लगने से एक बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया,जिसे अगल-बगल और सोनो थाना एस आई उपेंद्र कुमार सिंह के सहयोग से सोनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया । जहां तुरंत जहां डॉ उमाशंकर जीएनएम दीपक कुमार जीएनएम प्रियंका कुमारी के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया है। घायल बाइक सवार की पहचान थाना क्षेत्र के मंजरौ निवासी बालेश्वर यादव के पुत्र दशरथ यादव उर्फ दासो यादव के रूप में हुई है। बताया जाता है कि दशरथ यादव पंचपहाड़ी स्थित गैस गोदाम से गैस सिलेंडर लेकर बाइक से वापस अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान आटा मिल के समीप विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।तत्काल एसआई उपेंद्र कुमार सिंह पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और घायल दशरथ को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया गया है।